पटियाली नगर स्थित सेंट के.एम. इंटर कॉलेज की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा के शुभारंभ से पूर्व नगर में श्रद्धा और आस्था के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा दो जनवरी प्रारंभ हुई, जो दस जनवरी तक चलेगी। दूसरे शिव विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।