सरकाघाट: सरकाघाट-रोपड़ी-रिस्सा सड़क की बदहाली पर विधायक ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
भारी बारिश से सरकाघाट-रोपड़ी-रिस्सा सड़क बदहाल हो गई है । छडू नाला में बादल फटने से चार गौशालाएं तबाह हुई है जिसमें एक गाय-पांच बकरियां बह गई । वही वीरवार दोपहर 3 बजे सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर ने प्रभावित क्षेत्र रिसा का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां पर खेत-बागान नष्ट,व हो गये है विधायक दलीप ठाकुर ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रशासन को दिए।