लालगंज: महुअट पेट्रोल पंप के पास हाईवे क्रॉस करते समय ट्रक के धक्के से सिरावल निवासी व्यक्ति घायल, चिकित्सक ने किया मृत घोषित
लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महुअट पेट्रोल पंप के पास रविवार शाम 6:00 बजे रोड क्रॉस करते समय ट्रक के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय कुमार ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने घायल को देखते ही मृत घोषित कर दिया।