सोहागपुर: अशोका पैलेस में कलेक्टर, एसपी ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, "ऐ वतन तेरे लिए" कार्यक्रम में गूंजा देशभक्ति का उत्साह
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अशोका पैलेस, विराट नगर में “ऐ वतन तेरे लिए” कार्यक्रम देशभक्ति के तरानों से गूंज उठा। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसपी रामजी श्रीवास्तव और सीईओ शिवम प्रजापति ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साह बनाया।