आसपुर: कतिसोर में हाई टेंशन लाइन से हेल्पर की मौत, ट्रेलर पर तिरपाल समेटते समय हुआ हादसा
डूंगरपुर में हाई टेंशन लाइन से हेल्पर की मौतः कतिसोर गांव में ट्रेलर पर तिरपाल समेटते समय हुआ हादसा डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के कतिसोर गांव में एक ट्रेलर के हेल्पर की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा ट्रेलर के केबिन के ऊपर तिरपाल समेटते समय हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है