जगाधरी: बुढ़िया देवघर को जोड़ने वाले पुल के ऊपर गड्ढे और निकले सरियो से परेशान है आने जाने वाले लोग#Jansamasya
सोमवार को सुबह 8:00 बजे बलराम ने बताया कि वह रोज यहां से निकलता है। यह पुल का निर्माण कुछ समय पहले ही हुआ था। इस पर पड़े गड्ढे और निकले सरियों से वाहान चालक कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। शिकायत करने पर भी समाधान नहीं हो रहा प्रशासन को चाहिए संज्ञान लेकर इसको ठीक करें ताकि लोगों को परेशानी ना हो।