हातोद: साइट न देने पर युवक के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी
Hatod, Indore | Sep 19, 2025 हातोद थाना क्षेत्र के सोनागिर रोड साइट ना देने की बात को लेकर विवाद हो गया इस दौरान एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई हातोद पुलिस ने शुक्रवार 3:00 बजे बताया कि घटना गुरुवार शाम 7:00 बजे की है जहां श्रवण सिंह की शिकायत पर मनोहर रोहित अजय और दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है फरियादी ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था और साइट ना देने की बात को लेकर आरोपियों न