रामानुजगंज: अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रक वाहन किया गया ज़ब्त
रामानुजगंज गुरुवार अनुविभाग में अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एसडीएम वाड्रफनगर नीरनिधि नंदेहा के निर्देश पर खाद्य, मंडी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पेंडारी में एक ट्रक से 750 बोरी अवैध धान जब्त कियाजानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईसी 9169 को संदेह के आधार पर पकड़ा गया जिसमें अवैध रूप से धान का परिवहन कियाजारहाथा