इंदौर: सिमरोल क्षेत्र में झूले से लटकी मासूम बच्ची को फांसी लगने से हुई मौत
Indore, Indore | Oct 26, 2025 जहाँ साड़ी का झूला बनाकर बाल्टी पर चढ़ने का प्रयास कर रही एक मासूम बच्ची को फाँसी लग गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई बड़ी बहन को फाँसी के पद पर तड़पते छोटी बहन है पैरों से उठाकर बचाने का प्रयास भी किया पर वह सफल नहीं हो सकी इस बच्ची का नाम आयुषी था और वह पाँचवी क्लास में पढ़ती थी स्कूल जाने के बाद वह घर में बँधे साड़ी के झूले पर बाल्टी उल्टी रखकर झूले पर चढ़ने