कलुआही: मलमल निवासी महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया, महिला थाने में एफआईआर दर्ज
महिला थाना की पुलिस ने मंगलवार सुबह8:00जानकारी दिया कि मधुबनी जिला के कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमल निवासी मो. इसार अहमद की पत्नी गुलरुख यूनुस नामक महिला द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 3.11.25को महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि 3.11.2022 को इसार अहमद से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। इसके बाद मारपीट करना शुरू की।