उज्जैन शहर: शिप्रा नदी के रामघाट पर फिसला बच्चे का पैर, डूबते बालक को होमगार्ड जवान ने बचाया
उज्जैन में सोमवार को शिप्रा नदी के रामघाट आरती स्थल पर एक 12 वर्षीय बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा। घाट पर मौजूद होमगार्ड जवान ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।शिप्रा तट रामघाट स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी जितेंद्र गौड़ ने बताया कि घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई रोहतक, हरियाणा निवासी प्रणव अपने पिता रमन उमरे के साथ उज्जैन दर्शन krn