तिलौथू: तिलौथू और अमझोर में नए थाना प्रभारी की नियुक्ति
तिलौथू और अमझोर में नए थाना प्रभारी नियुक्त। रोहतास जिले के तिलौथू और अमझोर थानों में मंगलवार को दोपहर क़रीब 3 बजे नए थाना प्रभारी ने कार्यभार संभाला। तिलौथू थाने में विवेक कुमार और अमझोर थाने में अमित कुमार ने योगदान दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों अधिकारियों ने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।