सुसनेर: मोड़ी मंडल में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, 8 गांवों से एकत्रित हुए हजारों लोग, पंच परिवर्तन का लिया संकल्प
रविवार दोपहर 3 बजे मोड़ी मंडल में विशाल हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में मोड़ी मंडल के बाजना, रिछडिया,मोखमपुरा,जाख,जाखली,मेहन्दी, लोगडी व मोड़ी समेत 8 गावों से हजारों की सँख्या में सनातन धर्मावलंबी एकत्रित हुए। मंच से आह्वान करने पर सभी ने पंच परिवर्तन को लेकर संकल्प लिया। मुख्य वक्ता खंड संरक्षक पवन शर्मा, मुकेश पूरी, प्रीति फाफरिया मौजूद रहे।