पीपलदा: गेता कस्बे में आमलदा रोड़ पर तेजाजी चोक के निकट एक मकान में लगी आग, दमकल ने मौके पर पाया काबू
Pipalda, Kota | May 19, 2025 जिले के इटावा थाना इलाके के गेता कस्बे में आमलदा रोड़ पर तेजाजी चोक के निकट सोमवार शाम 6 बजे एक मकान में आग लगने से सामान जल गया गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नही हुई।गेता सरपंच भवानीशंकर नागर ने बताया कि कस्बे के आमलदा रोड़ पर ब्रजमोहन गुजर के मकान में अचानक आग लगने से घर का सारा सामान जल गया।इटावा नगरपालिका की दमकल को सूचना देने पर वह मौके पर पहुँची ओर आग पर क