पाकरटांड: सिकरियाटांड तुमगा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
सिकरियाटांड तुमगा के पास बुधवार के शाम 5:00 बजे तेलेस्फोर एक्का नामक युवक मोटरसाइकिल दुर्घटना भी गिरकर घायल हो गया ।घायल को इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां पर डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रही है। बताया गया कि नशे का सेवन कर बाइक चला रहा था इसी दौरान मवेशी से टकरा कर घायल हो गया।