डलमऊ: डलमऊ रामलीला मंच पर राम जन्म और सीता जन्म के मंचन से गूंजा जय श्री राम
बृहस्पतिवार को समय लगभग 7:00बजे रामलीला कमेटी डलमऊ द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में राम जन्म और सीता जन्म की लीला का भव्य आयोजन किया गया। मंचन की शुरुआत “भए प्रगट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी” के पावन भजन से हुई।कथा के अनुसार, असुरों के अत्याचार से त्रस्त धरती और ऋषि-मुनियों ने भगवान श्री हरि विष्णु से प्रार्थना की।