विजयीपुर: विजयीपुर पुलिस ने अटल हत्याकांड के 14वें आरोपी और ₹2000 के इनामी को किया गिरफ्तार, 4 साल से था फरार
विजयीपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम करीब 6 बजे कोरेया गांव में छापेमारी कर चार वर्ष पूर्व चर्चित अटल हत्याकांड के 14 वें आरोपी व दो हजार रूपये के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में यह आरोपी चार वर्षों से फरार बताया जा रहा था। घटना तीन दिसम्बर 2021 को कोरेया गांव के उत्तर दिशा में खेत जुताई के समय हुई थी। पूर्व में 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।