शिव महापुराण व राम कथा से धर्ममय हुआ जाखावाड़ी। बिछुआ के ग्राम जाखावाड़ी में गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आचार्य क्षितिज महाराज और साध्वी प्रतिज्ञा राधे द्वारा शिव महापुराण एवं संगीतमय राम कथा का वाचन किया जा रहा है। इस दौरान आचार्य क्षितिज महाराज ने आज मंगलवार शाम 6 बजे कहा कि जो लोग अध्यात्म से जुड़े हैं एवं साधना में लगे हैं उनको अपनी प्रार्थना द्वारा