गायघाट: गायघाट में धूमधाम से निकली कलश शोभायात्रा, 251 कन्याओं ने किया जलवोझी
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के भरत नगर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे में धूमधाम से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान 251 कन्याओं ने बेनीबाद बागमती नदी से जल बोझी कर मां दुर्गा की जयकारे लगाते हुए पूजा स्थल तक पहुंची।