खागा: सरसई बुजुर्ग गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन, कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फसल के बारे में दी जानकारी
Khaga, Fatehpur | Sep 30, 2025 फ़तेहपुर जिले के खागा तहसील के सरसई बुजुर्ग में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें धान की बुवाई के सुझाव दिया गया और बताया गया की नरसरी ना तैयार कर सीधे मशीन से धान की बुवाई करें जिससे बीज और खाद दोनो एक साथ पडता है जिससें फसल अछी तैयार होती है और पैदाई बढीया होती है ।और खाद का कम स्तेमाल करें धान की बुवाई करने से पानी की सिंचाई कम करनी पडती है।