बरकट्ठा: बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन इनामी नक्सली ढेर
गोरहर थाना क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,तीन कुख्यात नक्सली ढेर, जिनमें 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ परवेश शामिल,25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम और 10 लाख का इनामी बीरसेन गंझू भी मारे गए,कोबरा 209 और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता,नक्सलियों से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।