चौरीचौरा क्षेत्र के अयोध्याचक गांव के बंटी पांडेय (45) पुत्र स्व. कृष्ण कुमार पांडेय बीते छह वर्ष से घर से गायब हो गया था। उसका लोकेशन गाजीपुर जिले के खानपुर थाने से मिला। गुरुवार को गांव के पूर्व प्रधान विनोद कुमार चौधरी व श्यामू पासवान गाड़ी से खानपुर थाने पर पहुंच कर उसे लेकर घर लौटे। बंटी के चाचा सत्यप्रकाश पांडेय का कहना है कि वह मानसिक रोगी है