जालौर: जालौर में रविवार को सवेरे 9:00 बजे के करीब पोलजी नगर सहित स्थान पर लाभ पंचमी पर वेदों का पूजन किया गया
Jalor, Jalor | Oct 26, 2025 जालौर रविवार को सवेरे 9:00 के करीब शुभ मुहूर्त में पोलजी नगर मैं पंडित दयानंद शंकर दावे के सानिध्य में वेदों की पुस्तकों का धार्मिक पुस्तकों का पूजन किया गया, पंडित दयाशंकर दवे ने कहा कि लाभ पंचमी को ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है ज्ञान की देवी सरस्वती माता का पूजन करने से हमें जीवन में ज्ञान की प्राप्ति होती है वहीं लाभ पंचमी पर सदर बाजार स्थित महालक्ष्मी मंदिर