पटौहा गांव में खेत से मोटर पंप चुरा ले गए चोर, किसान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटौहा गांव में चोरों ने एक किसान के खेत से मोटर पंप पार कर दिया। जानकारी के अनुसार, किसान सतीश राय अपने खेत में सिंचाई के लिए मोटर पंप रखे हुए थे। बीती रात अज्ञात चोर खेत में घुसे और वहां से मोटर पंप चोरी कर ले गए जब सुबह किसान सतीश राय खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मोटर पंप गायब है