मांगरौल: महालपुर विद्यालय के 14 छात्र-छात्रा खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर हुआ चयन
Mangrol, Baran | Sep 15, 2025 जिला स्तरीय बास्केटबॉल 14 वर्ष मे महलपुर विद्यालय की दिलकुश मीणा, रविकांत मीणा, अर्पिता मीणा, खुशी मीणा, सरिता मीणा, एवं 17 वर्ष मे निशा मीणा, संजना मीणा, अंजलि, 19 वर्ष मे निकिता मीणा, मधू कुमारी मीणा, अंजलि मीणा, सोनम, गायत्री, मनीषा बैरवा का चयन हुआ । जो 29 सितंबर से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता श्री गंगानगर व सवाई माधोपुर मे भाग मे लेगी ।