शुक्रवार शाम 5:00 बजे एक अनोखा भक्त विशाल विश्वकर्मा मां नर्मदा की आस्था विश्वास और भक्ति की पराकाष्ठा लिए नेमावर तक की नुकीली किलो के पटले पर लेटकर दंडवत यात्रा कर रहा है. विशाल विश्वकर्मा मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव के रहने वाले हैं. वे उनकी इस कठिन यात्रा में उनके परिवार उनके साथ चल रहे हैं