बड़वानी: पानसेमल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
पानसेमल थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राजू जंगिया निवासी रायचुल की मौत हुई है जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं, वहीं इस घटना में निलेश मकड़ियां, मनीष भीमराव ओर लखन मुकेश घायल हुए हे, जिनका प्राथमिक उपचार CHC पर किया जहां से 2 गंभीर घायलों को रेफर किया है।डॉक्टर अमृत बमनके ने जानकारी में बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा।