दीगोद: दीगोद थाना क्षेत्र के निमोदा हरीजी गांव में एक घर में पलंग के नीचे घुसा मगरमच्छ, परिवार ने दहशत में किया रेस्क्यू
Digod, Kota | Oct 7, 2025 दीगोद थाना इलाके के निमोदा हरिजी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब पप्पू नायक के घर में करीब 6 से 7 फीट लंबा मगरमच्छ सोमवार रात को करीब 11 बजे घुस गया। उस वक्त घर की एक महिला पलंग पर सो रही थी और मगरमच्छ ठीक पलंग के नीचे बैठा रहा। पूरे परिवार को इस बात की भनक तक नहीं लगी। मंगलवार सुबह 7 बजे जब महिला की नींद खुली और पलंग के नीचे हलचल देखी। तब उसने मग