रीठी: बकलेहटा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पहल, कुपोषित बच्चों के लिए घर-घर जागरूकता अभियान
Rithi, Katni | Nov 24, 2025 रीठी तहसील के अंतर्गत आने वाले बकलेहटा गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों की पहचान की जा रही है। साथ ही बच्चों के पालकों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने कुपोषित बच्चों को NRC (न्यूट्रिशन रिहेबिलिटेशन सेंटर) में भर्ती कराएं, ताकि उनका सही और समय पर उपचार हो सके।