दावथ: सेमरी में दिवंगत कॉमरेड मुंद्रिका सिंह की श्रद्धांजलि सभा सह संकल्प सभा का आयोजन हुआ
Dawath, Rohtas | Nov 2, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के सेमरी गांव में रविवार को 04 बजे तक दिवंगत कॉमरेड मुंद्रिका सिंह की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित किया गया । उपस्थित भारतीय कॉमनिष्ठ पार्टी के अन्य कॉमरेड और सदस्यों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके संघर्ष शील और समाजोपयोगी कार्यों पर चर्चा।