भरतपुर: सारस चौराहे के पास टाइल से भरा ट्रेलर पलटा, सारस पुलिस चौकी के सामने हुआ हादसा, ट्रेलर चालक गंभीर घायल
भरतपुर: सारस चौराहे के पास टाइल से भरा हुआ ट्रेलर पलटा, सारस पुलिस चौकी के सामने है हादसा, घटना में ट्रेलर चालक हुआ गंभीर रूप से घायल , जिसको इलाज के लिए कराया भर्ती, जयपुर से टाइल लेकर यूपी जा रहा था ट्रेलर। भरतपुर के सारस चौराहे का मोड आए दिन बड़े वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बनता है। देर रात को इस चौराहे से तेज गति से जाने वाले बड़े वाहनों की जरा स