गोपीकांदर: 6 वर्षीय बच्चे के गले में अटका सिक्का, पीजीएमसीएच दुमका में इलाज जारी
गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत रंगामिशन गांव के बाबूराम मड़ैया के 6 वर्षीय पुत्र राम मड़ैया के गले में दो रुपया का सिक्का फंस गया| बच्चे को इलाज हेतु सीएचसी गोपीकांदर लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा बच्चे की बिगड़ती हालत देख फुलों-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया।