गोंडा जिले में भारत निर्वाचन आयोग की समय-सीमा से पहले SIR का कार्य 100% पूरा कर लिया गया है। करीब 90% फॉर्म का डिजिटाइजेशन भी संपन्न हुआ है। जांच में मृतक, स्थानांतरित व अपृष्ट श्रेणी के 4.78 लाख से अधिक मतदाता मिले हैं। गुरुवार 4 बजे DEO प्रियंका निरंजन के अन्सार, सभी मामलों की दोबारा गहन जांच कर निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा रही है।