शाहजहांपुर: निगोही थाना क्षेत्र की शराब फैक्ट्री में करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हुई
दरअसल निगोही थाना क्षेत्र में एक शराब फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान पीलीभीत जिले के ललौली विकासखंड क्षेत्र के प्यास गांव निवासी 25 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है।