खूंटी: खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा आर्किड अस्पताल में कड़िया मुंडा से मिले, कुशलक्षेम पूछा
Khunti, Khunti | Nov 29, 2025 खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा आर्किड अस्पताल पहुंचकर कड़िया मुंडा से किया मुलाकात जाना हाल-चाल। सांस लेने में परेशानी उत्पन्न होने के बाद कड़िया मुंडा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।