बगीचा: बगीचा पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया, भेजा जेल
बगीचा पुलिस ने बुधवार की शांम लगभग 4 बजे बताया की चाैकी साेनक्यारी क्षेत्र अंतर्गत एक पीड़िता ने दिनांक 8.8.25 काे रिपाेर्ट दर्ज कराई की थाना बगीचा निवासी अंकित किस्पाेटा ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया,वहीं युवती जब गर्भवती हाे गई ताे युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद पिड़ीता ने बगीचा थाना पहुंच कर युवक के खिलाफ मामला