जलेसर: गांव पसियापुर के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में 24 वर्षीय युवक की हुई मौत, दूसरी बाइक पर सवार 22 वर्ष का युवक गंभीर घायल
Jalesar, Etah | Nov 3, 2025 थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पसियापुर के समीप जलेसर की तरफ से आ रहे बाइक सवार चंदू नि.मोहब्बतपुरा की बाइक गांव के ही 24 वर्षीय रोहित की बाइक से सोमवार दोपहर टकरा गई दोनों बाइको पर सवार युवक गंभीर घायल हो गए, दोनों घायलों को उपचार हेतु जलेसर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। चंदू को उपचार के बाद रेफर किया।