गुड़ामालानी: सरणू टोल नाके के पास संतुलन बिगड़ने से लग्जरी कार पलटी, चार जनों को लगी चोट
बाड़मेर जिले की सरणू टोल प्लाजा के पास गोलाई में संतुलन बिगड़ने से एक लग्जरी कर पलट गई हादसे में कर के अंदर सवार चार लोगों को गंभीर चोट लगी आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया सभी लोग रामदेवरा से गुजरात की तरफ जा रहे थे। घटना के बाद गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई