चाईबासा: दुर्गोउत्सव के साथ जीएसटी में हुए भारी बदलाव पर "बचत उत्सव " मना रहे लोग : केशरी
भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष की जनता नवरात्र के प्रथम तिथी में "दुर्गोउत्सव" के साथ जी एस टी में हुए भारी बदलाव लागू होने पर "बचत उत्सव " मना रहे हैं।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला के प्राचीर से देशवासियों से जो वादा किया था, आज उसे पूरा कर दिखाया है।