छपरा सदर अनुमंडल के रिवीलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जखुआ गांव में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई.बुधवार की सुबह करीब 8 बजे उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक को घर से बुलाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.मृतक युवक की पहचान जखुआ गाँव निवासी शम्भु राय के पुत्र रोहित कुमार यादव के रूप मे की जगईं है......