मेजा: कोटहा गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी, कार चालक घायल
Meja, Allahabad | Nov 24, 2025 मेजा थाना क्षेत्र के कोटहा गांव के समीप आज सोमवार सुबह समय लगभग 07:00 के आसपास पहले से खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार चालक जा घुसा। घटना को देख स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई। मौजूद लोगों ने फौरन कार चालक को बाहर निकला और घायल चालक को इलाज के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को भी दी।