जशपुर: दुर्गा महोत्सव पर एसएससी शशि मोहन सिंह ने परिवार सहित माता रानी के दर्शन किए, युवाओं को दिया प्रेरक संदेश
जशपुर में दुर्गा महोत्सव के अवसर पर एसएससी शशि मोहन सिंह अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह के साथ नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में पहुंचे और माता रानी की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। बुधवार की रात आठ बजे मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।