मोहिउद्दीननगर: मोहिउद्दीननगर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, मचा हड़कंप
मोहिउद्दीननगर बाजार में शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 2: 32 बजे अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला। इस दौरान सुरक्षा के लिहाजा से भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की।सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस दौरान अवैध तरीके से बने घरों की छज्जियो, दुकानों की सीढ़ियों एवं शेड को जमींदोज किया गया। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों के बीज हड़कंप मच गया।