चौपारण जीटी रोड पर शाम होते ही अवैध कोयला कारोबार तेज हो जाता है। सूत्रों के अनुसार कोयले की ढुलाई एक संगठित नेटवर्क के तहत की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित आवाजाही के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। अवैध कारोबार से न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि सड़क सुरक्षा भी खतरे में है।