कृषि भूमि पर सड़क निर्माण का किसानों ने किया विरोध मांझीडीह, कुबाडीह, पुरनानगर, महेशपुर, खाटंगा और डोमनडीह गांवों के प्रभावित किसानों की संयुक्त ग्राम सभा सोमवार को शिवटंगरा मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अक्षय कुमार महतो ने की। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कृषि योग्य भूमि पर सड़क निर्माण के लिए जमीन नहीं दी जाएगी। साथ ह