सतपुली: राजकीय महाविद्यालय खैरासैण सतपुली के रास्ते में आया भारी मलबा, जेसीबी के माध्यम से हटाने का कार्य जारी
राजकीय महाविद्यालय खैरासैणसतपुली के रास्ते मे मलवा आने से छात्र तथा अध्यापकों को भी हुई भारी परेशानी मौके पर वहीं जेसीबी लगातार कर रहा है सड़क की सफाई जिससे कि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो, बार-बार मलवा आने से लोगों को होती है भारी परेशानी शाम 5 बजे तक जेसीबी भी कर रहा है रोड की सफाई जिससे कि सुबह महाविद्यालआने-आने वाले छात्राओं को कोई दिक्कत ना हो