जुब्बल: जुब्बल के झड़ाशली गाँव में दो दिनों के बाद आज बहाल हुई विद्युत आपूर्ति, लोगों को करना पड़ रहा था परेशानियों का सामना
Jubbal, Shimla | Sep 21, 2025 झड़ाशली गाँव को बिजली पहुंचाने वाली लाइन पर पेड़ गिरने से दो जगह दो खंभे समेत एचटी लाइन की तीन वायर टूट गई थी। जिस कारण गांव में दो दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही। आज विभाग ने गांव वासियों के सहयोग से और कठिन परिश्रम से लाइन को ठीक किया और बिजली बहाल की गई। वही रविवार 12:10 के आसपास क्षेत्र के लोगों ने बताया की। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग हो रहे थे परेशान।