टेहरोली: खिल्लाबारी में अन्ना जानवर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, समाजसेवी ने भेजा उपचार हेतु
सिद्धपुरा निवासी धूराम अहिरवार आज शुक्रवार को समय सुबह के 8:00 बजे किसी कार्य से चिरगांव की तरफ जा रहे थे | तभी एक अन्ना जानवर के रास्ते में आ जाने से टकराकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए | सूचना पर पहुंचे समाजसेवी राजेंद्र कुशवाहा खिलाबारी ने परिजनों को सूचना देकर डायल 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए भेजा |