होशंगाबाद नगर: कोरीघाट के नर्मदा रिवर व्यू रिसोर्ट को दूषित पानी मिलने पर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिया नोटिस
कोरी घाट पर नर्मदा किनारे स्थित नर्मदा रिवर व्यू रिसॉर्ट पर नर्मदा नदी को दूषित करने एवं रिसॉर्ट का गंदा पानी सीधे नर्मदा नदी में मिलते पाए जाने पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) ने होटल प्रबंधन को नोटिस दिया है।बुधवार को सुबह 10 बजे PCB के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. केएन कटारे ने बताया कि शिकायत के बाद 27 जुलाई को टीम ने रिसॉर्ट का निरीक्षण किया था।