मनाली: अटल टनल की स्नो गैलरी के समीप नाला उफान पर, मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध
Manali, Kullu | Aug 14, 2025 अटल टनल की स्नो गैलरी के समीप नाला उफान पर आने से भारी भूस्खलन हुआ है। वीरवार को छह बजे यातायात अवरुद्ध होने के बाद वाहनों को रोहतांग होकर भेजा गया बीआरओ ने सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अति आवश्यक स्थिति में ही इस मार्ग पर यात्रा करें। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि वाहन रोहतमांग होकर भेजे जा रहे है।